दृष्टिबाधित कैसे करें सिविल सर्विसेज की तैयारी: दृष्टिबाधित यूपीएएससी ASPIRANT सिविल सर्विसेज की तैयारी करते समय स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर, ब्रेल लिपि में पुस्तकें और नोट्स समेत ऑनलाइन संसाधन उपयोग कर अपनी तैयारी कर सकते हैं. दृष्टिबाधित पदाधिकारी कैसे करते हैं काम: दृष्टिबाधित पदाधिकारी तकनीक, सहायता उपकरणों और टीम के सदस्यों के सहयोग का इस्तेमाल करके प्रशासनिक जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाते हैं. ''ये सफलता सिर्फ रविराज की नहीं है, बल्कि पूरे नवादा जिले के लिए गर्व की बात है. ऐसे प्रेरणादायक युवाओं को प्रोत्साहन देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि अन्य छात्र भी उत्साहित होकर कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुट सकें. रविराज की ये सफलता जिले के युवाओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी.''रवि प्रकाश, डीएम प्रांजल पाटिल पहली महिला दृष्टिबाधित आईएएस: महाराष्ट्र की प्रांजल पाटिल देश की पहली महिला दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की थी. दृष्टिबाधित मनु गर्ग ने ब्रेन लिपि का उपयोग करके देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया था. ''मैंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नवादा स्थित दयाल पब्लिक स्कूल से की है, जबकि स्नातक की पढ़ाई सीताराम साहू कॉलेज से पूरी की. मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता को जाता है. खासकर मेरी मां विभा सिन्हा को, जिनके सहयोग और प्रेरणा से यह मुकाम हासिल हुआ है''. रवि राज, छात्र ये भी पढ़ें- (责任编辑:) |