![जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा में आया यह बदलाव, प्रेग्नेंसी के सवाल पर दिया जवाब]()
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी कर ली। कपल ने सिविल मैरिज की। शादी के बाद मुंबई में शानदार रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सोनाक्षी इन दिनों जहीर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच सोनाक्षी के प्रेग्नेंट होने की खबरें काफी तेजी से फैल रही हैं।
सोनाक्षी ने अब पहली बार शादी के बाद सभी खबरों के बारे में बात की है। सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी जिंदगी पहले से अब काफी बेहतर है। मैं काम पर लौट चुकी हूं। शादी के बाद मैं पहले की तरह ही फील कर रही हूं। ये बात वाकई में काफी खूबसूरत है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरी लाइफ पहले से कहीं ज्यादा व्यवस्थित हो गई है। शादी के बाद मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ रह रही हूं। प्रेग्नेंसी की खबरों पर सोनाक्षी मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि शादी के बाद बस एक ही चेंज आया है।
अब अस्पताल जाओ तो ऐसा लगता है जैसे आप प्रेग्नेंट हैं। हर कोई इसी के बारे में बात करने लग जाता है। सोनाक्षी काम पर लौट आई हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘काकुड़ा’ के प्रमोशन में बिजी हो गई हैं। ‘काकुड़ा’ में उनके साथ रितेश देशमुख हैं। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। सोनाक्षी को पिछली बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में ‘फरीदन’ का किरदार निभाते देखा गया था।
![sonakshi sinha,actress sonakshi sinha,zaheer iqbal,sonakshi zaheer,sonakshi zaheer marriage,sonakshi pregnancy,shatrughan sinha,poonam sinha]()
सोनाक्षी ने पोस्ट शेयर कर बताया काइंडनेस और टॉलरेंस का महत्व
सोनाक्षी अपनी मैरिड लाइफ को बेशक एंजॉय कर रही है लेकिन जहीर इकबाल के साथ इंटर-रिलीजन शादी को लेकर उन्हें भारी ट्रॉलिंग का भी सामना करना पड़ा है। कपल ने अपनी शादी के दौरान नफरत और निगेटिविटी से बचने के लिए अपनी सिविल मैरिज और रिसेप्शन की ऑफिशियल तस्वीरें शेयर करते समय इंस्टाग्राम से कमेंट सेक्शन भी डिसेबल कर दिया था।
सोनाक्षी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काइंडनेस और टॉलरेंस का महत्व बताते हुए एक पोस्ट शेयर की। इसमें लिखा था, “कैसे पता चलेगा कि कब आवाज कम रखनी है या पूरी तरह से बंद कर देनी है (हवाई जहाज, मूवी थिएटर)। कैसे पता चलेगा, जब आप जानते ही नहीं हैं कि आपको क्या चाहिए? तब बस यही जरूरी है कि जियो और जीने दो।”
जब से सोनाक्षी की इंटरफेथ मैरिज की खबर आई थी, तब से ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई कि उनका परिवार उनके इस फैसले से खुश नहीं है। हालांकि, इन तमाम खबरों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग अपनी बेटी की खुशी में शामिल हुए, लेकिन उनके बेटे लव सिन्हा इस शादी में कहीं नजर नहीं आए। बहन की शादी में लव की गैरमौजूदगी पर कई सवाल भी खड़े हुए।
(责任编辑:)
|