织梦CMS - 轻松建站从此开始!

abg欧博官网|登陆|游戏|

'यह पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की है...'

时间:2025-11-26 18:18来源: 作者:admin 点击: 5 次
AAP स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों और वॉलंटियर्स का धन्यवाद किया, राजनीति में ईमानदारी की बात दोहराई. दिल्ली में चुनावी हार और AAP की चमक घट

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए AAP पर भरोसा करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है."

और पढ़ें

उन्होंने आगे लिखा कि ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है. चौपालों से लेकर सड़कों तक हमारे वॉलंटियर्स ने दिन-रात मेहनत करके बदलाव की लौ जलाई है.

केजरीवाल ने कहा कि आज जो भी उपलब्धियां हैं, वो जनता के विश्वास और हमारे सिपाहियों की तपस्या का परिणाम हैं.

आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं देशभर के लाखों साथियों, सभी वॉलंटियर्स और हर उस आम आदमी को दिल से प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने भरोसा किया कि राजनीति ईमानदारी से भी की जा सकती है।

ये पार्टी नेताओं की नहीं, जनता की पार्टी है। चौपालों से लेकर सड़कों तक हमारे वॉलंटियर्स ने… pic.twitter.com/wLJJItQx6i

सम्बंधित ख़बरें

Kejriwal

गुरु तेग बहादुर के बलिदान को किया याद, अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान ने आनंदपुर साहिब में टेका मत्था 

श्री गुरु तेग बहादुर 350वीं शहीदी शताब्दी पर आयोजित नगर कीर्तन में शामिल हुए केजरीवाल (Photo: Twitter)

गुरु तेग बहादुर की शहीदी शताब्दी पर श्रीनगर में नगर कीर्तन का आयोजन, केजरीवाल भी हुए शामिल 

Kejriwal, Sisodia

‘फांसी घर’ विवाद: दिल्ली विधानसभा ने केजरीवाल और सिसोदिया को किया तलब 

घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. (Photo: PTI)

'दिल्ली ब्लास्ट के पीछे हो सकती है बड़ी साजिश', केजरीवाल समेत AAP नेताओं ने उठाई जांच की मांग 

Delhi mcd bye-election distance arvind kejriwal manish sisodia

दिल्ली: क्या MCD उपचुनावों में AAP के बड़े नेताओं ने BJP को वॉकओवर दे दिया है? 

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2025

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम वादा करते हैं कि सच्चाई, ईमानदारी और देशसेवा का ये सफ़र और भी मजबूती से आगे बढ़ेगा. आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है."

ऐसे हुई थी आम आदमी पार्टी की स्थापना

अरविंद केजरीवाल ने 26 नवंबर 2012 को 'आम आदमी पार्टी' नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी. उस वक्त केजरीवाल ने कहा था कि सभी पार्टियों ने धोखा दिया है और जब तक राजनीति नहीं बदलेगी, तब तक भ्रष्टाचार से मुक्ति नहीं मिल सकती. इसीलिए उन्होंने 'मजबूरी में' आम आदमी पार्टी (AAP) का गठन किया था.

Advertisement

पार्टी की लॉन्चिंग के समय अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सभी पार्टियों ने धोखा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि सभी पार्टियां पर्दे के पीछे से एक-दूसरे की मदद करती हैं. उनका मानना ​​था कि जब तक राजनीति में बदलाव नहीं आएगा, तब तक देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति नहीं मिल सकती. इसलिए, AAP का गठन एक मजबूरी के रूप में किया गया था.

आम आदमी पार्टी 2013 के आखिर में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी. पार्टी ने दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. पहले ही चुनाव में पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए दिल्ली की 70 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की. इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को रिकॉर्ड वोटों के अंतर से हराया था.

 

---- समाप्त ----

(责任编辑:)
------分隔线----------------------------
发表评论
请自觉遵守互联网相关的政策法规,严禁发布色情、暴力、反动的言论。
评价:
表情:
用户名: 验证码:
发布者资料
查看详细资料 发送留言 加为好友 用户等级: 注册时间:2025-12-14 22:12 最后登录:2025-12-14 22:12
栏目列表
推荐内容